Close

पेट्रोल-डीजल के रेट्स में नहीं हुई बढ़ोत्तरी, जानें आपके शहर में क्या है दाम

कच्चे तेल के बाजार में तेजी लगातार जारी है. यह तेजी मांग व आपूर्ति के चक्र के अंसतुलित होने के कारण हुई है. इस महीने कच्चे तेल के भाव ऊपर आकर बंद हुए हैं. अमेरिका में कच्चे तेल के स्टॉक न्यूनतम स्तर पर आ गया है. वहीं दूसरे ओर पेट्रोलियम पदार्थों की खपत तेजी से बढ़ते जा रही है. इस कारण ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. जुलाई के आखिरी सप्ताह के बाद यह सबसे उच्चत्तम स्तर पर पहुंच गया है.

भारतीय बाजार में दाम स्थिर

वहीं दूसरे ओर भारतीय बाजर में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं और इसमे किसी भी तरह का फेरबदल नहीं हुआ है. हालांकि डीजल के दाम कल यानि शुक्रवार को 20-22 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए थे, पर आज इसके दाम स्थिर हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 88.82 प्रति लीटर रहा.

पेट्रोल को जीएसटी के तहत नहीं लाना चाहता है राज्य

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में बताया था कि देश में  पेट्रोल-डीजल के दाम कम न होने का कारण राज्य हैं. दरअसल, उन्होंने बताया था कि राज्य ईंधन को जीएसटी के दायरे में नहीं लाना चाहते हैं. पेट्रोल डीजल से राज्य भारी कर जमा कर रही है. अगर पेट्रोल-डीजल जीएसटी के तहत आ जाएंगी तो इनके दाम भी कम हो जाएंगे.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के यह रहें आज के दाम

दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.19 प्रति लीटर; डीजल – ₹88.82 प्रति लीटर,

मुंबई: पेट्रोल – ₹107.26 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.41 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹101.62 प्रति लीटर; डीजल – ₹91.92 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 98.96 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹93.46 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹104.70 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.27 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹109.63 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.65 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 98.30 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.23 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹103.79 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.80 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.40 प्रति लीटर; डीजल – ₹88.56 रुपये प्रति लीटर

 

 

यह भी पढ़ें- असम सरकार ने बढ़ाई सेना और पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि

One Comment
scroll to top