Close

पंजाब में कभी भी हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, सात नए चेहरों को मिल सकती है जगह

चंडीगढ़: पंजाब में कैबिनेट के विस्तार को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. पंजाब में मंत्री मंडल का विस्तार कभी भी हो सकता है. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी राज्यपाल से मिलेंगे और शपथग्रहण का वक्त मांगेंगे. जानकारी के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में सात नए चेहरों को जगह दी जा सकती है. इसके साथ ही अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री रहे कई दिग्गजों की छुट्टी हो सकती है.

इन नए चेहरों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

जिन नए चेहरों को मौका दिया जा सतकता है उनमें परगट सिंह, राज कुमार वेरका, गुरकीरत सिंह कोटली, संगत सिंह गिलजियान, कुलजीत सिंह नागर, राणा गुरजीत सिंह और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग का नाम शामिल है.

कैप्टन सरकार के इन मंत्रियों को मिल सकता है मौका

जिन्हें दोबारा मौका मिल सकता है उनमें सुखजिंदर रंधावा (उपमुख्यमंत्री), ओपी सोनी (उपमुख्यमंत्री), मनप्रीत सिंह बादल, ब्रह्म मोहिन्द्रा, त्रिपत राजिंदर सिंह बाजवा, रजिया सुल्ताना, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, भारत भूषण आशु, अरुणा चौधरी और विजय इंदर सिंगला का नाम शामिल है.

राहुल गांधी के घर हुई थी हाई लेवल मीटिंग

पंजाब में कैबिनेट को लेकर गुरुवार को पंजाब में कैबिनेट को लेकर राहुल गांधी के घर रात 10 बजे से 2 बजे तक मंथन चला था. इस हाईलेवल मीटिंग में राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मौजूद थे.

कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान पर आलाकमान चुप

पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी खासतौर पर कैबिनेट गठन पर चर्चा के लिए दिल्ली बुलाए गए हैं. ये मीटिंग उस वक्त हो रही है जब कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार पार्टी हाईकमान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू पर हमलावर हैं. हाईकमान जानता है कि अमरिंदर सिंह पर सवाल उठाने से गलत संदेश जा सकता है. इसलिए राहुल-प्रियंका को अनुभवहीन बताने वाले बयान पर पार्टी ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है.

 

 

यह भी पढ़ें- सफेद बाल से पाना है छुटकारा? तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

One Comment
scroll to top