Close

आज निकलेगी गणेशोत्सव की झांकी, इन रूट से गुजरेंगी झाकियां, 11 एंट्रेंस पॉइंट से एंट्री रहेगी बंद

रायपुर। धूमधाम से गणेशोत्सव मनाने के बाद आज राजधानी रायपुर की झांकी पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है। यहां की झांकी देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रायपुर पहुंचते हैं। आज राजधानी रायपुर में झांकी निकाली जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा इसके लिए रूट भी तय कर दिया गया है। जिसके तहत झांकियां शारदा चौक से निकलते हुए जयस्तंभ चौक, कोतवाली चौक, कंकालीपारा होते हुए पुरानी बस्ती लाखे नगर के रास्ते महादेव घाट की ओर जाएंगी।इसी बीच झांकियों के निकलने के दौरान शहर के 11 प्रवेश प्वाइंटों से प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

इस मार्ग से निकलेगी झांकियां
देर शाम से झांकियों का आवागमन शुरू हो जाएगा। इसके तहत पुलिस प्रशासन के रूट अनुसार राठौर चौक-एमजीरोड-शारदा चौक-जयस्तंभ चौक-मालवीय रोड-चिकनी मंदिर-कोतवाली चौक-सदर बाजार-सद्दाणी चौक-सत्तीबाजार-कंकाली तालाब-पुरानी बस्ती थाना के सामने सेे होकर लाखेनगर चौक-सुन्दरनगर-रायपुरा चौक होकर महादेव घाट, खारून नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। वहीं, वापसी के लिए महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग-भाठागांव- भाठागांव चौक-रिंग रोड-01 होकर निकलने की व्यवस्था रहेगी।

इन मार्गों से प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
– टाटीबध चौक
– भनपुरी तिराहा
– रायपुरा चौक
– पचपेढ़ी नाका चौक
– संतोषी नगर चौक
– महासमुन्द बेरियर
– विधानसभा रोड व्हीआईपी तिराहा
– कांशीराम नगर चौक
– भाठागांव चौक
– रिंग रोड 01 से शहर की ओर समस्त प्रवेश मार्ग
– रिंग रोड 02 से शहर की ओर सभी प्रवेश मार्ग

 

scroll to top