Close

विधानसभा चुनाव 2023 : छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया, प्रदेश में कुल 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 मतदाता

रायपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज हो गया है. अंतिम मतदाता सूची के हिसाब से प्रदेश में कुल 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 मतदाता हैं, जिनमें से दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1 लाख 60 हजार 55 है.

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने छत्तीसगढ़ की अंतिम मतदाता सूची की जानकारी दी. प्रदेश के कुल 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 12 लाख 830 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची के लिए एक अगस्त से डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया गया था. 2 अगस्त से 11 सितंबर तक दावा-आपत्ति ली गई, जिसके बाद आज 24,109 पोलिंग बूथ पर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ है. सीईओ छत्तीसगढ़ की वेबसाइट पर कोई भी मतदाता जानकारी हासिल कर सकता है.

रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि 18 से 19 वर्ष के 7 लाख 23 हजार 771 ऐसे मतदाता होंगे, जो पहली बार मतदाता का अधिकार हासिल किए हैं. 2018 के बाद से 18 लाख 68 हजार 636 नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. वहीं वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 1 लाख 86 हजार 215 है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सर्विस वोटर की संख्या 19 हजार 839 दर्ज की गई है. 2 लाख 90 हजार 874 नामों का मतदाता सूची से विलोपन हुआ है. वहीं 17 लाख ई एपिक कार्ड का वितरण किया जा चुका है.

 

scroll to top