Close

मासिक शिवरात्रि आज : करें भगवान भोलेनाथ की पूजा, त्रयोदशी श्राद्ध का करें पालन, उत्तम संतान, बुद्धि और लंबी आयु की होगी प्राप्ति

आज आश्विन कृष्ण त्रयोदशी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, शुक्ल योग, गर करण, गुरुवार दिन और दिशाशूल दक्षिण है. आज मासिक शिवरात्रि व्रत और त्रयोदशी श्राद्ध है. मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रखते हैं और भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं. आज मासिक शिवरात्रि पर पूजा मुहूर्त रात 11 बजकर 43 मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 33 मिनट तक है. यह निशिता काल पूजा मुहूर्त है. जिन लोगों को दिन में पूजा करनी है, वे सूर्योदय बाद कभी भी शिवरात्रि पूजा कर सकते हैं. त्रयोदशी तिथि पर श्राद्ध करने से उत्तम संतान, बुद्धि और लंबी आयु प्राप्त होती है. इस तिथि पर उन पितरों का श्राद्ध होता है, जिनका निधन किसी भी मा​ह की त्रयोदशी तिथि को हुआ हो. आज शाम 07:53 बजे से भद्रा लग रही है, जो कल सुबह तक है.

गुरुवार के दिन व्रत रखते हैं और भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा करते हैं. विष्णु पूजा में हल्दी, पीले फूल, पंचामृत, तुलसी के पत्ते, चंदन, अक्षत् आदि का उपयोग करते हैं. इस दिन भगवान विष्णु को गुड़ और चने की दाल का भोग लगाना चाहिए. इस व्रत को करने से जल्द विवाह के योग बनते हैं और दांपत्य जीवन में आने वाली समस्याएं दूर होती हैं. गुरुवार व्रत करने से कुंडली का गुरु दोष खत्म होता है. इस दिन आप देव गुरु बृहस्पति की भी पूजा कर सकते हैं. गुरुवार को पीले रंग का वस्त्र पहनना चाहिए. आज हल्दी, चने की दाल, पीले वस्त्र, केसर, पीतल आदि का दान करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है. आइए वैदिक पंचांग की मदद से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, मुहूर्त, दिशाशूल, राहुकाल, अशुभ समय आदि.

12 अक्टूबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि – आश्विन कृष्णपक्ष त्रयोदशी
आज का नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी
आज का करण – गर
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का योग – शुक्ल
आज का वार – गुरुवार
आज का दिशाशूल- दक्षिण

scroll to top