Close

इस बैंकिग शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल! आपके 1 लाख बन गए 1.63 करोड़, जानें कैसे?

अगर आप भी स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर अच्छी कमाई करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger stocks) के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के 1 लाख रुपये को कुछ ही सालों में 1.63 करोड़ बना दिया है. इस स्टॉक का नाम एक्सिस बैंक (Axis Bank Share Price) है. बैंकिंग स्टॉक की लिस्ट में यह एक दमदार शेयर है. 20 साल पहले बाजार में इस शेयर का भाव 4.81 रुपये था वहीं, आज इस स्टॉक का भाव 787.40 रुपये पर पहुंच गया है. इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 163 गुना का रिटर्न दिया है.

6 महीनों में कैसी रही स्टॉक की चाल

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 6 महीने में लगभग 25 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने पहले NSE पर इस स्टॉक की कीमत 635 रुपये से बढ़कर 787 रुपये प्रति शेयर हो गई. आज के कारोबार में यह शेयर 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 789.55 रुपये प्रति शेयर है. वहीं, इस स्टॉक का हाई 794.60 रुपये प्रति शेयर है.

कोरोना काल में दिया 140 फीसदी का रिटर्न

एक साल की अवधि में ये बैंकिंग स्टॉक ₹468 से ₹787.4 के स्तर पर पहुंच गया है. इस अवधि के दौरान इस शेयर में करीब 70 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. हालांकि, 2020 में कोविड -19 की पहली लहर के बाद एक्सिस बैंक के शेयर ने अप्रैल 2020 में अपना न्यूनतम लेवल 325 रुपये को छू लिया था. वहीं, अगर इस अवधि से देखें तो इस शेयर ने पिछले डेढ़ साल में अपने निवेशकों को करीब 140 फीसदी का रिटर्न दिया है.

पिछले 10 सालों में दिया 250 फीसदी का रिटर्न
इसके अलावा पिछले 5 सालों की बात करें तो स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 51 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसी तरह पिछले 10 सालों में इस शेयर ने 250 फीसदी रिटर्न दर्ज किया है.

साल 2001 में 4.81 रुपये प्रति सेयर थी स्टॉक की कीमत

अगर इस स्टॉक की पिछले 20 साल की हिस्ट्री देखें तो 12 अक्टूबर 2001 को NSE पर यह शेयर 4.81 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था और 11 अक्टूबर 2021 को कंपनी का शेयर 787.40 रुपये प्रति शेयर पर क्लोज हुआ है. इस अवधि को दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 163 फीसदी का रिटर्न दिया है.

6 महीने में 1 लाख बन जाते 1.25 लाख

इस मल्टीबैगर स्टॉक में अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उनके 1 लाख रुपये 1.25 लाख रुपये में बदल गए होते. वहीं, अगर आपने 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आपका 1 लाख पूरा 1.70 लाख रुपये बन गए होते.

10 साल में कितना दिया रिटर्न?

वहीं, अगर आपने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आपके 1 लाख 1.51 लाख बन गए होते. बता दें कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 में यह शेयर काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. इसी तरह अगर आपने 10 साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो आपका 1 लाख आज 3.50 लाख हो गया होता.

इस तरह 1 लाख बन जाते 1.63 करोड़

इसी तरह, अगर निवेशक ने 20 साल पहले एक्सिस बैंक के शेयरों में ₹1 लाख का निवेश किया था और आज तक इस बैंकिंग स्टॉक में निवेश किया हुआ था, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.63 करोड़ हो गया होता.

 

 

यह भी पढ़ें- आपने भी खुलवाया है जनधन खाता तो मिलेंगे 1.3 लाख रुपये, आप भी जान लें कैसे?

One Comment
scroll to top