Close

Accident Breaking: ट्रक में जा घुसी श्रद्धालुओं से भरी बस, हादसे में 4 की दर्दनाक मौत, 18 लोग घायल

नेशनल न्यूज़। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। बस में सवाल सभी लोग सांवलिया जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद सभी घायलों को प्रतापगढ़ के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा प्रतापगढ़-बांसवाड़ा NH-56 पर कचोटियां गांव के पास हुआ। बस में सवार सभी यात्री सुहागपुरा तहसील जिला प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार बस में सवार सभी यात्री शनिवार सुबह करीब 4 बजे चित्तौड़गढ़ में सांवलिया जी और शनि महाराज के दर्शनों के लिए निकले थे। सुहागपुरा से कुछ दूर जाकर कचोटियां गांव के पास बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाकी अन्य घायलों को राहगीरों ने निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना पुलिस को दी।

 

scroll to top