Close

मल्टीबैगर स्टॉक्स: एक साल में 1 लाख रुपये बन गए 42 लाख रुपये, इस स्टॉक ने किया ये कमाल

कोविड-19  महामारी के बाद इक्विटी मार्केट में उभार के बाद, मुट्ठी भर शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (multibagger return) दिया है. गीता रिन्यूएबल एनर्जी (Gita Renewable Energy) का शेयर उनमें से एक है. यह बीएसई लिस्टिड ऊर्जा स्टॉक पिछले एक साल में 5.52 रुपये से 233.50 रुपये प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया है. इस अवधि में इसने लगभग 4130 प्रतिशत की छलांग लगाई है.

गीता रिन्यूएबल एनर्जी की शेयर प्राइस हिस्ट्री

  • इस मल्टीबैगर स्टॉक की शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, इस स्टॉक ने पिछले सप्ताह सभी 5 सत्रों में 5 प्रतिशत ऊपरी सर्किट छुआ है, जिससे इस अवधि में 21.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
  • 2021 का मल्टीबैगर स्टॉक पिछले एक महीने में 88.20 रुपये से 233.50 रुपये तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 165 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
  • इसी तरह, पिछले 6 महीनों में, यह ऊर्जा स्टॉक 29.40 रुपये से बढ़कर 233.50 रुपये प्रति स्तर हो गया है. इस दौरान अपने शेयरधारकों को लगभग 695 प्रतिशत रिटर्न दिया.
  • ईयर-टू-डेट के हिसा यह मल्टीबैगर स्टॉक 7.36 रुपये से बढ़कर 233.50 रुपये हो गया है. 2021 में लगभग 3230 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
  • यह मल्टीबैगर स्टॉक बीएसई पर 13 अक्टूबर 2020 को 5.52 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था, जबकि यह बीएसई पर 14 अक्टूबर 2021 को 233.50 रुपये पर बंद हुआ था. यानी पिछले एक साल में लगभग 42 गुना या 4130 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

निवेश पर प्रभाव

  • गीता रिन्यूएबल एनर्जी की शेयर प्राइस हिस्ट्री को ऐसे भी समझा जा सकता है कि यदि किसी निवेशक ने एक सप्ताह पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये आज 1.21 लाख रुपये हो जाते.
  • अगर निवेशक ने एक महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसके 1 लाख रुपये आज 2.65 लाख रुपये हो जाते.
  • अगर निवेशक ने 6 महीने पहले इस काउंटर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये आज 7.95 लाख रुपये हो जाते.
  • अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले 5.52 प्रति शेयर पर गीता रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर खरीदने के लिए 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये आज  42.30 रुपये हो गए होते.

 

यह भी पढ़ें- हर दिन तेजी से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें अब कौन सी गाड़ी चलाने में होगी पैसों की बचत

One Comment
scroll to top