Close

करवा चौथ से पहले सस्ता हो गया सोना-चांदी, जानें 10 ग्राम की कीमतों में कितनी आई गिरावट

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सर्राफा बाजार में सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 24 कैरेट गोल्ड के भाव में 746 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट के बाद 10 ग्राम गोल्ड की कीमत (Gold Price Today) 47379 रुपये  प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं, चांदी (Silver Price Today) 104 रुपये सस्ती होकर 63186 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.

MCX पर क्या रहा सोने-चांदी का भाव?

मल्टी कमोडिटी मार्केट (MCX) की बात करें तो यहां आज गोल्ड फ्यूचर्स में 0.11 फीसदी बढ़त देखने को मिली है, जिसके बाद यहां गोल्ड का भाव 47,265 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इसके अलावा एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों की बात करें तो यहां 0.16 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है, जिसके बाद एक किलोग्राम चांदी का भाव 63,371 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रही है.

कैसा रहा पिछले सत्र में कारोबार

पिछले कारोबार सत्र की बात करें तो यहां सोने की कीमतों में 1.4 फीसदी यानी 700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी. वहीं, चांदी की कीमतों में लगभग 0.5 फीसदी की कमी देखी गई थी.

ग्लोबल मार्केट में क्या है सोने-चांदी का हाल?

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो गोल्ड की कीमतों में 0.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है, जिसके बाद सोने का भाव 1,770.26 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं, अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 23.34 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,050.80 डॉलर हो गया.

सितंबर महीने में बढ़ा गोल्ड का आयात

इस साल सितंबर में सोने का आयात भी कई गुना बढ़कर 5.11 अरब डॉलर हो गया है. सितंबर, 2021 में यह 60.14 करोड़ डॉलर रहा था. वहीं, दूसरी ओर अप्रैल-सितंबर में चांदी का आयात 15.5 फीसदी घटकर 61.93 करोड़ डॉलर रह गया. हालांकि, सितंबर में चांदी का आयात बढ़कर 55.23 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया, जो सितंबर, 2020 में 92.3 लाख डॉलर रहा था.

इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर चेक करें रेट्स

आप सोने की कीमतें अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.

 

 

यह भी पढ़ें- चीन की जीडीपी का बुरा हाल, सितंबर तिमाही में ग्रोथ रेट घटकर हुआ 4.9 फीसदी

One Comment
scroll to top