श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने हमला किया है. पुलवामा के गंगू इलाके में में ये हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक हमले में एक जवान जख्मी हो गया है. फिलहाल सुरक्षाबलों का ऑपरेशान जारी है, आतंकियों की तलाश की जा रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के गंगू में पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी. घायल सीआरपीएफ कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.