Close

Vrat Special Recipe: फलाहारी भेल

सामग्री:



– साबूदाना आधा कप

– उबला हुआ आलू,

– लाल मिर्च पाउडर

– दो चम्मच मूंगफली

-हरी धनिया कटी हुई

– घी, सेंधा नमक, नींबू का रस

बनाने की विधि:

0 साबूदाने की चटपटी भेल बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाने को पानी से अच्छी तरह धो कर रात भर के लिए भिगो दें.

0 अब उबले हुए आलू को छीलकर काट लें.अगले स्टेप में मूंगफली को सुनहरा होने तक भूनें और साथ में काजू मिलाकर भून लें.

0 अब एक पैन में घी गरम करें और साबूदाना डालकर भूनें. जब साबूदाना पक कर नरम होने लगे तो उसे एक बाउल में निकाल लें.

0 अब इसमें कटा या मैश किया हुआ उबला आलू, बारीक कटी हुई हरी धनिया, नींबू का रस मूंगफली, सेंधा नमक और लाल मिर्च पाउडर मिला लें.

0 सभी चीजों को अच्छी तरह टॉस करें. बस कुछ मिनटों में ही आपकी फलाहारी चटपटी साबूदाना भेल बनकर तैयार है.

 

scroll to top