Close

प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने की बिहार बीजेपी की मुहिम, तीन दर्जन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैलियों को लेकर प्रशासनिक तैयारियों के साथ पार्टी की भी तैयारी चरम पर है. प्रधानमंत्री की 12 रैलियों की तैयारियों में बीजेपी ने तमाम व्यवस्थाओं चुस्त दुरुस्त कर ली है. पार्टी ने तमाम सभा स्थल पर अपने नेताओं की तैनाती के साथ उनकी जिम्मेदारी भी बांट दी है.12 रैलियों के लिए लगभग तीन दर्जन नेताओं को अलग अलग जिम्मेदारी के साथ रैली को सफल बनाने के लिए मुश्तैद कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश प्रभारी, राष्ट्रीय प्रभारी, स्टेशन प्रभारी और स्थानीय कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. इन तीन श्रेणियों को अलग अलग दिशा निर्देश के साथ रैली को सफल बनाने की भी जिम्मेदारी दी गई है.

कल यानि 23 अक्टूबर को सासाराम गया और भागलपुर में प्रधानमंत्री की रैली है, सासाराम में बीजेपी के बारह जेडीयू के बारह और वीआईपी के एक प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री की रैली से वर्चुअल जुड़ेंगे. दिन में एक बजे गया में होने वाली रैली से बीजेपी के नौ जेडीयू के छ और हम के चार प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ेंगे.भागलपुर में होने वाली रैली में तीन बजे बीजेपी के दस जेडीयू के तेरह और हम के एक उम्मीदवार अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल जुड़ेंगे.

प्रधानमंत्री की दूसरी रैली 28 अक्टूबर को है इस रैली को लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पदली रैली दरभंगा में है दरभंगा की रैली से बीजेपी के आठ, जेडीयू के छ, वीआईपी के चार प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअली जुड़ेंगे.मुजफ्फरपुर की रैली में जेडीयू के तेरह,बीजेपी के तेरह और वीआईपी के दो में प्रत्यासी जुड़ेंगे.

1 नवंबर को छपरा में होने वाली पीएम की रैली में 24 विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ेंगे वहीं पूर्वी चंपारण की रैली से बीजेपी के नौ ,जेडीयू के दो और वीआईपी के दो प्रत्याशी जुड़ेंगे,इसी दिन समस्तीपुर की रैली से बीजेपी के छह जेडीयू के 15 प्रत्याशी और कार्यकर्ता जुड़ेंगे
बीजेपी ने तीन दर्जन नेताओं को अलग अलग जिम्मेदारी के साथ तमाम मोर्चे पर मुश्तैद कर दिया है.

scroll to top