Close

बारिश से प्रभावित किसानों के लिए CM उद्धव ठाकरे ने किया 10 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद का एलान

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बे मौसम हुई भारी बारिश से किसानों को हुए नुकसान के लिए 10 हज़ार करोड़ के राहत पैकेज का एलान किया है. खेती में होने वाले नुकसान के लिए प्रति हेक्टर 10 हज़ार रुपये की मदद का एलान किया गया है लेकिन 2 हेक्टर की लिमिट भी लगाई गई है

फलों की खेती को हुए नुकसान के लिए 25 हज़ार रुपये प्रति हेक्टर की मदद दी जाएगी. बाढ़ में मरने वाले लोगों के परिजनों, घरों को होने वाले नुकसान के लिए भी मदद देने की बात कही गई है.

सड़कों की मरममत के लिए 2635 करोड़
नगर विकास के लिए 300 करोड़
ऊर्जा क्षेत्र में हुए नुकसान के लिए 239 करोड़
सिंचाई के लिए 102 करोड़
ग्रामीण सड़क, पेयजल के लिए 1000 करोड़
खेतों को हुए नुकसान के लिए 550 करोड़ रुपये
कुल 9776 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान

अब तक मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में 10 लाख हेक्टर की फसल को नुकसान पहुंचा है. अब भी कई जगहों पर पंचनामा जारी है.

बता दें इस मुद्दे पर विपक्ष ने भी उद्धव पर निशाना साधा था. देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके पुराने बयान याद दिलाए थे जिसमें उन्होंने पिछले साल हुए बेमौसम बरसात में प्रति हेक्टर 25 हज़ार रुपये की मदद करने की मांग की थी.

scroll to top