Close

अमित शाह ने स्थानीय नागरिक को दिया अपना नंबर, बोले- जरूरत पड़ने पर कभी भी कर सकते हैं फोन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. अनुच्छेद 370 (Article 370) की समाप्ति के बाद ये पहला मौका है जब गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं. एक तरफ जहां यात्रा से पहले पूरे कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं दूसरी तरफ शाह ने मकवाल के एक स्थानीय निवासी के साथ अपना खुद का फोन नंबर साझा किया है. अपना नंबर देते हुए उन्होंने निवासी से कहा कि वह जब चाहें उनसे संपर्क कर सकते हैं. दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री रविवार को जम्मू में मकवाल बॉर्डर (Maqwal Border) पहुंचे. यहां उन्होंने जवानों से मिलकर उनसे बातचीत की और उनके कामों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें बिना किसी चिंता के देश की रक्षा करनी चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार उनके परिवारों की देखभाल करेगी. इसके बाद उन्होंने एक स्थानीय व्यक्ति को अपना नंबर भी दिया.

गृह मंत्री का आना गर्व की बात

पश्चिमी कमान में तैनात बीएसएफ के एडीजी, एनएस जामवाल ने रविवार को कहा कि शाह का दौरा जवानों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “हमारे लिए गर्व की बात है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस BSF चौकी का दौरा किया और जवानों से बातचीत की. उन्होंने हमारी ब्रीफिंग सुनी. हमने उन्हें सीमा से संबंधित सभी मुद्दों के बारे में बताया.” एडीजी ने कहा, “यह सुरक्षाबलों के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है कि गृह मंत्री ने हमारे जवानों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. इसका जवानों पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है, इससे उनका मनोबल बढ़ता है.”

गृहमंत्री ने IIT के नए कैंपस का किया उद्घाटन

बता दें कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद पहली बार अमित शाह केंद्र शासित प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उनका यह दौरा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा नागरिकों की हत्या की कई घटनाओं के बीच आया है. जिससे घाटी में दहशत है. यात्रा के पहले दिन यानी रविवार को शाह ने जम्मू में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के नए कैंपस का उद्घाटन किया. IIT जम्मू के नए कैंपस 210 करोड़ रुपये की लागत से में बनाया गया है. इसमें छात्रों की उच्च शिक्षा के साथ-साथ अच्छे हॉस्टल, जिमनेजियम (Gymnasium) और इंडोर गेम्स जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

 

 

यह भी पढ़ें- आर्यन खान ड्रग्स केस में नया मोड़, गवाह का दावा- 25 करोड़ की हुई थी मांग

One Comment
scroll to top