Close

आधार कार्ड की फोटो है धुंधली? इन Steps को फॉलो कर करें अपडेट

आज के टाइम में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है. इसके बिना हम कोई भी जरूरी काम नहीं कर सकते हैं. बच्चों के स्कूल में एडमिशन (School Admission) से लेकर अस्पताल, बैंक (Bank) आदि सभी जगहों पर इसकी भारी उपयोगिता रहती है. आपको बता दें कि आधार कार्ड में हमारा नाम, डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth), आधार नंबर (Aadhaar Number), फोटो और बायोमेट्रिक डेटा (Photo Biometric Date) जैसी जानकारियां दी जाती है. इसमें दर्ज पता (Address Proof) हमारा पता प्रमाण है.

इस तरह बदलें फोटो-

लेकिन, कई बार आधार कार्ड में छपी फोटो क्लीयर नहीं होती है. इस कारण हमें कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम आसानी से आधार की फोटो को बदल सकते हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आपको ऐसा करने की ऑप्शन देता है. इसके लिए आप ऑनलाइन रिक्वेस्ट Submit कर सकते हैं. जानते हैं आधार कार्ड के Blur फोटो को बदलने के तरीके के बारे में-

सबसे पहले आप आधार की वेबसाइट पर Login करें.

इसके बाद आप आधार कार्ड का Form भरें.

इसके बाद आप पास के अपने किसी आधार केंद्र पर जाएं और फार्म Submit करें.

इसके साथ ही आपके पास अपनी पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card), पैन कार्ड (PAN Card), पासपोर्ट (Passport) आदि जैसे डॉक्यूमेंट होने चाहिए.

इसके बाद आप आधार कार्ड केंद्र पर फोटो डालने और बायोमेट्रिक की जानकारी दें.

इसके बाद आपको एक स्लिप मिलेगी, जिसमें आपका URN होगा.

फिर आप फोटो बदलने का स्टेटस आप ऑनलाइन देख सकते हैं.

दो वीक बाद आपका अपडेट आधार कार्ड आपके पते पर पहुंच जाएगा.

इस पूरी प्रक्रिया के लिए आपको 25 रुपये का भुगतान करना होगा.

इस तरह आप आसानी से अपनी फोटो को आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- कटघरे में ई-कॉमर्स कंपनियां, गलत जानकारी देने को लेकर सरकार ने वसूला मोटा जुर्माना

One Comment
scroll to top