Close

क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के नाम पर की लाखों की ठगी, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

खैरागढ़। साइबर क्राइम का एक मामला खैरागढ़ से आया है, जहां क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के नाम पर अकरजन निवासी ज्ञानेश्वर के साथ लाखों की ठगी हो गई. पीड़ित के अनुसार, धमधा निवासी जीवन चंदेल ने उसे क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए फोन किया. जीवन चंदेल की लुभावनी बातों में फंसकर ज्ञानेश्वर ने क्रेडिट कार्ड बनवा लिया, लेकिन कुछ महीनों में ही ज्ञानेश्वर जान गया कि क्रेडिट कार्ड लेने में उसे कोई फायदा तो नहीं उल्टा नुकसान हो रहा है.

इसके बाद ज्ञानेश्वर ने क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के लिए फिर से जीवन चंदेल से संपर्क किया. जीवन ने ज्ञानेश्वर का क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के लिए उसका कार्ड ही अपने पास रख लिया. फिर नवम्बर 2022 से अब तक ज्ञानेश्वर के खाते से कुल एक लाख बाइस हजार जीवन चंदेल निकाल चुका है. बैंक स्टेटमेंट से ज्ञानेश्वर को उसके साथ हुई ठगी का पता चलते ही वह थाने पहुंचा. पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच की और आज आरोपी जीवन चंदेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।

 

scroll to top