Close

आज मोरबी जा रहे हैं पीएम मोदी, 2 नवंबर को राजकीय शोक

अहमदाबाद। पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के मोरबी पहुंच रहे हैं। यहां वह मच्छु नदी के पास घटनास्थल का जायजा लेंगे जहां हैंगिंग ब्रिज गिरने से 140 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। पीएम मोदी पौने चार बजे मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचेंगे। वहीं तकरीबन चार बजे वह मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे, जहां कई घायलों का इलाज चल रहा है। गुजरात में इस हादसे के बाद 2 नवंबर को राजकीय शोक का ऐलान किया गया है।

मोरबी हादसे में अब तक ओरेवा कंपनी के मैनेजर समेत नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हादसे की जांच के लिए एक एसआईटी बनाई गई है। इसमें आईएएस अधिकारी और एएमसी आयुक्त राजकुमार बेनीवाल, गांधीनगर में सड़क और भवन में गुणवत्ता नियंत्रण विभाग के चीफ इंजिनियर केएम पटेल, एलडी इंजिनियरिंग कॉलेज के साथ एचओडी स्ट्रक्चरल इंजिनियरिंग विभाग के डॉ गोपाल टैंक, सचिव सड़क एवं आवास संदीप वसावा और सीआईडी ​​(अपराध) आईजी सुभाष त्रिवेदी इस एसआईटी के सदस्य हैं।

scroll to top