Close

गोल्ड में लगातार गिरावट का दौर, जानिए-क्या है आज सोने और चांदी की ताजा कीमतें

अमेरिकी चुनाव के नतीजों के मद्देजर गोल्ड में निवेश के प्रति निवेशक अपना स्पष्ट रुझान जाहिर नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही डॉलर की मजबूती की वजह से गोल्ड के दाम में कमी दर्ज की गई है. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं एमसीएक्स में गोल्ड के दाम 0.04 फीसदी गिर कर 50,677 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. गोल्ड में लगातार चार दिन में तीसरी गिरावट है. वहीं सिल्वर के दाम एक फीसदी गिर कर 61,510 रुपये प्रति किलो पर आ गए. हालांकि ग्लोबल मार्केट में भले ही निवेशक अपना रुख साफ नहीं कर रहे है लेकिन वह इसे लेकर पॉजीटिव बने हुए हैं.

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड के दाम 1,877.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. शुक्रवार को इसकी कीमत में दो फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर की कीमत 1,879.60 डॉलर थी.इस बीच, डॉलर दूसरी करंसी के मुकाबले में मजबूत हुआ और इससे गोल्ड के दाम में गिरावट दर्ज की गई. इस बीच, दुनिया की सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग 0.67 फीसदी पर घट कर 1285.25 टन पर पहुंच गई. इस बीच, सिल्वर की कीमत 0.1 फीसदी बढ़ कर 23.43 डॉलर प्रति औंस घट गई.

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड के दाम 1867.30 डॉलर प्रति औंस पर रहे. गोल्ड फ्यूचर की कीमत 0.1 फीसदी गिर कर 1,866.2 डॉलर प्रति औंस पर चली गई. इस बीच, कोरोना की वजह से जुलाई-सितंबर में भारत में गोल्ड की मांग 30 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. जुलाई-सितंबर में भारत में गोल्ड की मांग 30 फीसदी घट कर 86.6 टन रह गई.

scroll to top