Close

बाजार की तेजी पर शुरुआत, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा चढ़कर 56,200 के पार, निफ्टी 16,700 के ऊपर

कल की भारी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार (Stock Market) में थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 420.92 अंक यानी 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 56,242.93 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई (NSE) के निफ्टी (Nifty) में करीब 150 अंकों की बढ़त के साथ 16773.15 पर कारोबार खुला है.

निफ्टी की कैसी है चाल

आज के ट्रेड में निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और सिर्फ एक सिप्ला का शेयर ही मामूली गिरावट दर्ज करा रहा है. बैंक निफ्टी में 500 अंकों की तेजी देखी जा रही है और ये 509 पॉइंट चढ़कर 34950 के करीब आ गया है.

सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें

सेक्टरवार बाजार को देखें तो निफ्टी के मेटल, पीएसयू बैंक, रियलटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.25 फीसदी से 2 फीसदी के बीच ट्रेडिंग चल रही है और इसके साथ ही आईटी शेयर भी 1.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी के टॉप गेनर्स के बारे में जानें

एचसीएल टेक 2.60 फीसदी, टाइटन 2.53 फीसदी और टेक महिंद्रा 2.46 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं और इनके अलावा टाटा स्टील 2.43 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 2.32 फीसदी ऊपर कारोबार करते दिख रहे हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- मैपमाईइंडिया के शेयरों की मेगा लिस्टिंग, 53 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए स्टॉक, जानें कितना फायदा मिला

One Comment
scroll to top