Close

राहुल गांधी का एक और हमला, बोले- किसानों ने मांगी मंडी, PM ने थमा दी भयानक मंदी

नई दिल्ली:  किसान कानून को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. रहुल गांधी ने ट्वीट किया कि किसानों ने मांगी मंडी, PM ने थमा दी भयानक मंदी.

राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर शेयर की. इस खबर में बताया गया है कि बिहार के किसानों ने मंडी सुधार को नकार दिया.

रविवार को छत्तीसगढ़ के 20वें स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान कानून पर दोबारा विचार करेंगे. राहुल गांधी ने कहा, ‘”मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी इन तीनों कानूनों पर विचार करेंगे, जब किसानों का यह मानना है कि इन कानूनों से हमारी नींव कमजोर होगी.”

उन्होंने कहा, “अगर हम अपने नींव को कमजोर करेंगे, तो पूरी इमारत कमजारे हो जाएगी. जब हम किसानों और मजदूरों की रक्षा करते हैं तो हम इस देश की रक्षा करते हैं.” राहुल ने कहा कि सभी किसी को देश में किसानों की स्थिति पता है. उन्होंने कहा कि सभी को यह पढ़ने को मिल जाता है कि किसान ने आत्महत्या की है.

उन्होंने कहा, “मैंने बिहार रैली के दौरान अपने भाषण में कहा था कि मंडी और एमएसपी काफी महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि वे किसानों और मजदूरों को बचाते हैं.” राहुल ने कहा, “इसलिए हम देश में इन तीनों कानूनों के विरुद्ध लड़ रहे हैं. पंजाब के विशेष विधानसभा सत्र में इसके खिलाफ निर्णय लिया गया है और हम छत्तीसगढ़ में भी इस कानून का विरोध करेंगे.”

scroll to top