Close

टी -20 वर्ल्ड कप – भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क।एडिलेड में भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को जबरदस्त जीत मिली है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से आए, उन्होंने 44 बॉल में 64 रन की पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए 32 बॉल में 50 रन बनाए। बरसात के बाद बीच में मैच रोकना पड़ा। उसके बाद 16 ओवर में बांग्लादेश को 151 रन का लक्ष्य मिला। 5 रन से मिली इस जीत के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल के और करीब पहुंच गई है।

केएल राहुल-विराट कोहली के बीच 67 रन और कोहली-सूर्यकुमार के बीच 38 रन की पार्टनरशिप हुई। सूर्या ने 187 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए। कोहली ने फिर कमाल किया और इस वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी फिफ्टी लगाई। ये उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर की 36वीं फिफ्टी है। वे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

 

One Comment
scroll to top