Close

आईपीएल 2021: RCB के नाम है आईपीएल का लोवेस्ट टीम टोटल, जानिए टूर्नामेंट के 10 बड़े रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीज़न यानी आईपीएल 2021 नौ अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस सीज़न का ओपनिंग मैच विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस लीग में सबसे कम रनों पर ऑल आउट होने का रिकॉर्ड इस साल टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है. आइये जानें आईपीएल के 10 बड़े रिकॉर्ड.

  1. आईपीएल के इतिहास में एक मैच में किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है. आरसीबी ने आईपीएल 2013 में पांच विकेट पर 263 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
  2. आईपीएल के इतिहास में एक मैच में किसी टीम द्वारा सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है. आरसीबी साल 2017 में केकेआर के खिलाफ महज 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 49 रनों पर ढेर हो गई थी.
  3. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है. वॉर्नर इस लीग में अब तक 48 अर्धशतक लगा चुके हैं.
  4. आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड प्रशांत परमेश्वरम के नाम है. आईपीएल 2011 में प्रशांत ने एक ओवर में 37 रन देकर यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
  5. आईपीएल के एक मैच में किसी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है. गेल ने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी.
  6. आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के ही नाम है. वेस्टइंडीज के इस तूफानी बल्लेबाज़ ने सिर्फ 30 गेंदो में शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
  7. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है. गेल ने इस लीग में अब तक 349 छक्के लगाए हैं.
  8. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. किंग कोहली ने इस लीग के 192 मैचों में 5878 रन बनाए हैं.
  9. आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के नाम है. धोनी ने 188 मैचों में 110 मैच जीते हैं.
  10. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है. मलिंगा ने इस लीग के 122 मैचों में 170 विकेट चटकाए हैं.
scroll to top