Close

वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर के निधन पर राजनेताओं ने व्यक्त की सवेदनाएं

रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर के निधन पर राजनेताओं ने अपनी सवेदनाएं व्यक्त की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर जी के निधन की खबर के बाद उनके निज निवास पहुंचे और स्व. श्री नैयर के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्व. नैयर जी के शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि स्व. श्री नैयर जी ने बतौर पत्रकार छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी पत्रकारिता के प्रतिमान स्थापित किये हैं। श्री नैयर जी का निधन पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार रमेश नैयर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ में निवास करते थे। श्री नैयर ने पूर्व में अविभाजित मध्यप्रदेश के मीडिया संस्थानों के लिए सक्रिय पत्रकारिता की है। वे निष्पक्ष और संतुलित लेखन के लिए जाने गये ।

राज्यपाल सुश्री उइके ने अपने शोक संदेश में कहा कि रमेश नैयर का निधन छत्तीसगढ़ के पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि श्री रमेश नैयर ने हिंदी और अंग्रेजी के कई राष्ट्रीय और प्रादेशिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी। पत्रकारिता के क्षेत्र में रमेश नैयर का योगदान अतुलनीय है।

छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में डॉ. महंत ने कहा कि-श्री नैय्यर ने अपनी लेखनी से पत्रकारिता को एक नया आयाम दिया। वे सदैव निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता के पक्षधर थे।

 

One Comment
scroll to top