अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान टी-20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अबुधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में रविवार रात न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मार्टिन गप्टिल का विकेट चटकाते ही उनके नाम यह उपलब्धि दर्ज हो गई. राशिद ने यह कारनामा करने के लिए महज 289 टी-20 मैच खेले.
टी-20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले राशिद चौथे गेंदबाज हैं. हाल ही में रिटायर्ड हुए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में सबसे पहले 400 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी. यहां तक पहुंचने के लिए ब्रावो को 364 मैच खेलने पड़े थे. ब्रावो के बाद इमरान ताहिर ने 320 मैचों में और सुनील नरेन ने 362 में अपने-अपने 400 विकेट पूरे किए.
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकटों का रिकॉर्ड:
राशिद के नाम टी-20 क्रिकेट का एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2018 में उन्होंने टी-20 में 96 विकेट चटकाए थे. एक कैलेंडर ईयर में किसी गेंदबाज के नाम टी-20 क्रिकेट में यह सबसे ज्यादा विकेट हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकटों का रिकॉर्ड:
वर्ल्ड कप के शुरुआत में ही राशिद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. यह मुकाम उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-12 मुकाबले के दौरान हासिल किया था. टीम साउथी, शाकिब अल हसन और लसिथ मलिंगा के बाद वे चौथे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 100 विकेट दर्ज हैं.
दूसरे सबसे बेहतर इकनॉमी रेट वाले बॉलर
200 से ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले गेंदबाजों में राशिद दूसरे सबसे बेहतर इकनॉमी रेट वाले गेंदबाज हैं. राशिद का इकनॉमी रेट 6.34 है. पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन हैं.
यह भी पढ़ें- सीआरपीएफ जवान ने AK-47 से अपने ही साथियों पर की फायरिंग, 4 जवानों की मौत, 3 घायल
One Comment
Comments are closed.