Close

खरगे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा-मोदी नफरत की राजनीति कर देश को बांटने का काम कर रहे हैं

कोरिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज कोरिया दौरे पर रहे. उन्होंने बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के चरचा कालरी के रेलवे ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. खरगे ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेता राहुल गांधी व कांग्रेस से इतना डरते हैं कि हर सभा में 50 बार नाम लेते हैं. मोदी नफरत की राजनीति कर देश को बांटने का काम कर रहे हैं. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा कर देश को जोड़ा.

खरगे ने कांग्रेस की उपलब्धियां बताई और कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए आमजनता से समर्थन मांगा. आमसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि ये चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला है, क्योंकि भाजपा की केंद्र सरकार देश में संविधान बदलना चाहती है. यदि पांच राज्य में कांग्रेस की सरकार आपके सहयोग से आ गई तो मोदी जी का मुंह बंद हो जाएगा. कांग्रेस गरीबों के लिए लड़ती है और भाजपा अडानी के लिए काम करती है.

 

scroll to top