Close

प्रधानमंत्री श्री मोदी से राज्यपाल सुश्री उइके ने भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

रायपुर, 11 नवम्बर 2021/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी को गोबर से बने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान की तथा शाल पहनाकर उनका सम्मान किया। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को अपने कार्यकाल पर आधारित पुस्तक ‘‘नई सोच-नई पहल भाग-दो’’ भी भेंट की।

इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को बताया कि पिछले दिनों बस्तर, सरगुजा और कांकेर के जनजातियों के प्रतिनिधिमण्डल पैदलयात्रा करके राजभवन आए थे और अपनी मांगों के संबंध में मुझे अवगत कराया था। बस्तर नगर पंचायत के करीब पांच सौ ग्रामीणों ने बस्तर को पुनः ग्राम पंचायत गठित करने का तथा अंतागढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनके 58 गांव को नारायणपुर जिले में शामिल करने का आग्रह किया है। साथ ही सरगुजा के जनजातीय समूह के प्रतिनिधिमण्डल ने हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोयला खनन के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन को निरस्त कराने का निवेदन किया है। इसके अलावा राज्यपाल ने अन्य मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री श्री मोदी से चर्चा की।

scroll to top