Close

तेजी से साथ खुले शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी कितना ऊपर खुले

वैश्विक महंगाई के दबाव और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़त से 11 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. हालांकि इस ट्रेंड को शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बदलकर रख दिया है. शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 0.5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है. सुबह-सुबह निफ्टी करीब 90 प्वाइंट चढ़कर 17,965 के स्तर पर और सेंसेक्स करीब 300 प्वाइंट चढ़कर 60,210 पर कारोबार कर रहा था.

बाजार में तेजी की वजह

बाजार खुलने के पहले से ही अच्छी संकेत मिलने शुरू हो गए थे. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी (SGX NIFTY) में मजबूती के चलते अनुमान के मुताबिक ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिख रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक बार फिर 60 हजार के लेवल को पार करने में सफल हुआ है और निफ्टी में भी बढ़त दिख रही है.

यहां होगा फोकस

कल का कारोबार

गुरुवार को 30 शेयरों पर आधारित BSE यानी सेंसेक्स (Sensex) 0.72% यानी 433 अंक फिसलकर 59,919 पर बंद हुआ. वहीं इसी तरह से  NSE यानी निफ्टी (Nifty 50) 0.80% या 143 अंक कमजोर होकर 17,873 पर बंद हुआ था.

 

यह भी पढ़ें- कंगना के ‘भीख में आजादी’ वाले बयान पर बोले नवाब मलिक- सरकार करे गिरफ्तार, वापस ले पद्मश्री अवॉर्ड

One Comment
scroll to top