Close

राजस्व प्रकरणों का समय पर हो निराकरण: राजस्व मंत्री

रायपुर, 15 नवंबर 2021/ छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करें। उन्होंने अधिकारियों को सक्त निर्देश दिए हैं कि प्रकरणों के निराकरण में शिथिलता, लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। राजस्व मंत्री ने निर्देश दिए है कि नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, फौती, रिकार्ड अपडेशन एवं ऋण पुस्तिका के प्रकरण निर्धारित समय-सीमा में निराकृत किया जाए। उन्होंने हाल ही में हुई बेमौसम बारिश के कारण प्रभावित किसानों को तत्काल राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत सहायता प्रदान की जाए। इस संबंध में राजस्व मंत्री ने विभागीय सचिव को पत्र लिखकर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कर राजस्व प्रकरणों को तत्परता से निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं।

राजस्व मंत्री ने कहा है कि जनसम्पर्क भ्रमण के दौरान उन्हें राजस्व प्रकरणों के संबंध में काफी शिकाएते मिल रही है इसे गंभीरता से लेते हुए राजस्व मंत्री ने राजस्व सचिव को तत्काल राजस्व प्रशासन में कसावट लाने एवं राजस्व प्रकरणों का निराकरण सिटीजन चार्टर में निर्धारित समय-सीमा के तहत निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भूईंया पोर्टल में तकनिकी खराबी को तत्काल दूरूस्त करने के निर्देश दिए है। राजस्व मंत्री ने कहा है कि किसानों की मांग पर तुरंत उन्हें ऋण पुस्तिका दी जाए। उन्होंने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऋण पुस्तिका की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध सुनिश्चित की जाए।

क्रमांक-4656/चौधरी/जया
One Comment
scroll to top