० गोठान समिति, ग्रामीणों के साथ विभागीय अमला रहेगा मौजूद
जांजगीर-चांपा। सुराजी गांव योजना के तहत बनाए गए गोठानों में 21 से 23 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाते हुए गोठान समिति एवं ग्रामीणों के साथ ही विभागीय अधिकारियों के मध्य बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, जैविक खेती को बढ़ावा देने, धान के बदले अन्य फसल लिये जाने, कुपोषित बच्चा की जांच एवं देखभाल, राजीव गांधी भूमिहीन किसान योजना आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र जारी कर गोठान समिति के सदस्यों, मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, वार्ड पंच, ग्रामीणों के अलावा ग्राम पंचायत सचिव, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पशु विभाग के अमले को गोठान में बैठक में उपस्थित रहने कहा है।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ पटेल ने बताया जिले में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में गोठान का सुचारू रूप् से संचालन एवं क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में गोठानों में गोठान समिति एवं ग्रामीणों के मध्य विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी, जिससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिले में 21 नवम्बर से 23 नवम्बर 2022 को गोठान में बैठक आयोजित की जाएगी। इस दौरान गोठानों में प्रतिदिवस न्यूनतम 2 क्विंटल गोबर खरीदी, क्रय गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने, जैविक खेती को बढ़ावा देने, धान के बदले अन्य फसल लिये जाने, गोठानो में पैरादान के माध्यम से पशुओं के लिए चारा व्यवस्था, आजीविका गतिविधियों के माध्यम से स्व सहायता समूहों को गोठान से जोड़ने पर चर्चा होगी। इसके अलावा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सुखद सहारा पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन योजना के संबंध में चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, एनीमिया जांच पर चर्चा, कुपोषित बच्चा की जांच एवं देखभाल, राजीव गांधी भूमिहीन किसान योजना पर चर्चा होगी। इसके अलावा मौके पर गोपालकों का पंजीयन भी किये जाने के निर्देश दिए। जिसमें गोठान समिति के सदस्यों, मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, वार्ड पंच, ग्रामीणों के अलावा ग्राम पंचायत सचिव, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पशु विभाग के अमले को गोठान में बैठक में उपस्थित रहने कहा है।