Close

एक करोड़ का नकली कीटनाशक जब्त, पुलिस जाँच में जुटी

रायगढ। रायगढ़ जिले में कृषि विभाग की टीम ने करीब एक करोड़ कीमत के नकली कीटनाशक जब्त की है। शहर के जूट मिल इलाके में एक मकान से तकरीबन दो क्विंटल नकली कीटनाशक जब्त किया है। कीटनाशकों को पैकेट में पैक किया जा रहा था। अधिकारियों के मुताबिक अगर इतनी ही मात्रा में असली कीटनाशक की कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपए है। हालांकि विभाग फिलहाल कीटनाशक को जब्त कर इसकी सैंपल जांच के लिए कानपुर भेजने की तैयारी कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि दवाएं कहां तैयार हुई और किसने पैकिंग के लिए दिया था इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। मामले को पुलिस को जांच के लिए सौंपा जाएगा।
दरअसल कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि जिले में नकली उर्वरक और कीटनाशक की खपत हो रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शहर के अटल चौक इलाके में एक मकान में दबिश दी। इस दौरान मकान में बायर क्रॉप साइंस लिमिटेड कंपनी का नकली कीटनाशक पाया गया है। कीटनाशक को नेटिवो नाम से बने पैकेट में पैक किया जा रहा था। खास बात ये है कि जिन लोगों के पास से कीटनाशक मिला है उन्हें भी किसी बाहरी व्यक्ति ने 2 रुपए प्रति पैकेट की दर से दवाओं को पैक करने के लिए छोड़ा था। पकड़े गए लोग दवा उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। फिलहाल विभाग इस मामले को पुलिस के सुपुर्द करने की तैयारी में है। कृषि विभाग ने चार बोरों में पाउडर और पैकिंग मशीन जब्त किया है। इसके अलावा 500 ग्राम के 2171 पैकेट और 250 ग्राम के 511 पैकेट कीटनाशक जब्त किये गए हैं। साथ ही 250 ग्राम के 4000 पैकेट भी जब्त किये गए हैं जो कि ओरिजिनल की तरह ही दिख रहे हैं। बता दें कि बायर कंपनी मूलत: जर्मनी की है जिसका पैकेजिंग प्लांट गुजरात के भरुच में है। इस कंपनी के कीटनाशक बहुत महंगे होते हैं। इसलिए किसानों को ठगने नकली कीटनाशक खपाने की तैयारी थी।

scroll to top