Close

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1170 तो निफ्टी में 348 अंकों की गिरावट

सोमवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिये काला दिन रहा. पिछले हफ्ते के समान इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई. बाजार होने पर सेंसेक्स करीब 1170 और निफ्टी 350 अंकों से ज्यादा का गोता लगाकर बंद हुआ है. सेंसेक्स 1170 अंकों की गिरावट के साथ 58,465 और निफ्टी 348 अंकों की गिरावट के साथ 17,416 पर बंद हुआ है.

बाजार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फाइनैंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी जैसे सेक्टरों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई. बजाज फाइनैंस और बजाज फिनसर्व दोनों में मुनाफावसूली देखी गई.

बजाज फाइनैंस और बजाज फिनसर्व दोनों में मुनाफावसूली देखी गई. बजाज फाइनैंस 426 रुपये गिरकर 7058 रुपये, बजाज फिनसर्व 847 अंक गिरकर 17,073 रुपये, टाटा मोटर्स 23 रुपये गिरकर 486 रुपये, ओएनजीसी 7.75 रुपये गिरकर 146,55, रिलायंस इंडस्ट्रीज 109 रुपये टूटकर 2363 रुपये और मारुति सुजुकी 248 रुपये गिरकर 7864 रुपये पर बंद हुआ है.

बढ़ने वाले शेयरों में टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई. भारती एयरटेल के टैरिफ बढ़ाने के फैसले के बाद ये 27.85 रुपये चढ़कर 742 रुपये, वोडाफोन आईडिया 65 पैसे चढ़कर 10.60 रुपये और एशियन पेंट्स 36.90 रुपये की तेजी के साथ 3263 रुपये पर बंद हुआ है.

वहीं पेटीएम के शेयर के लिस्दूटिंग के दूसरे कारोबारी दिन भी भारी गिरावट देखी गई. Paytm आज 1248 रुपये तक जा लुढ़का. हालांकि बाजार बंद होने पर ये 12.99 फीसदी की गिरावट के साथ 1359 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है. और मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये नीचे 88,139 करोड़ पर जा पहुंचा है.

 

 

यह भी पढ़ें- 24 नवंबर को पीएम मोदी से मिलेंगी ममता बनर्जी, त्रिपुरा हिंसा समेत कई मामलों पर करेंगी बातचीत

scroll to top