Close

छत्तीसगढ़ी गायिका मोनिका खुरसैल का निधन , ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थीं

रायपुर। बुधवार को छत्तीसगढ़ी गीत संगीत से अपनी पहचान बनाने वाली सिंगर मोनिका खुरसैल का निधन हो गया। छत्तीसगढ़ के म्यूजिक इंडस्ट्री को उनके निधन से बड़ी क्षति पहुंची है। बताया जा रहा है की वो ब्रेन हेमरेज से पीड़ित है। वे काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं, उनका इलाज चल रहा था। ब्रेन हेमरेज की वजह से मोनिका की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। आज रायुपर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मोनिका ने दुनिया को अलविदा कह दिया। निधन की खबर से छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री में दुःख का माहौल है।

बता दें कि 1997 जन्मी मोनिका खुरसैल ने महज 25 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। सिंगर मोनिका ने कई छत्तीसगढ़ी गांव में अपनी मधुर आवाज दी हैं। वही रायपुर-बिलासपुर में कई स्टेज शोज किए हैं। सोशल मीडिया पर कई फेमस छत्तीसगढ़ी एक्टर्स के साथ इनके कोलैब वीडियो भी हैं। ब्रेन हेमरेज के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रही सिंगर मोनिका की मदद के लिए एक्टर अनुज शर्मा आगे आए थे। उन्होंने एक वीडियो के जरिए लोगों से मदद की अपील की थी। इसके अलावा लोगों ने भी इलाज में सहयोग करने की अपील आम जनता से की थी।

 

scroll to top