Close

ओटी में मिला बैक्टीरिया, मोतियाबिंद समेत 125 सर्जरी टली

रायपुर। अंबेडकर अस्पताल में बुधवार से नेत्र रोग विभाग की ओपीडी स्थित ओटी में मोतियाबिंद ऑपरेशन होने थे, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते सर्जरी शुरू नहीं हो सकी। जानकारी मिली है कि मेजर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) नंबर-2 में बैक्टीरिया मिलने से 12 दिनों से मोतियाबिंद समेत आंखों के अन्य आपरेशन बंद हैं। यह ओटी नेत्र रोग विभाग का है। 12 दिनों में 100 मोतियाबिंद के अलावा 25 और सर्जरी भी रोकनी पड़ी है। ओटी में पिछले 5 साल में तीसरी बार बैक्टीरिया मिला है। दूसरी ओर, पंडरी स्थित जिला अस्पताल में भी 5 दिनों से आंखों की सर्जरी बंद है। कुल मिलाकर राजधानी में सरकारी अस्पतालों में आंख के ऑपरेशन अलग-अलग कारणों से फिलहाल बंद हैं। आंखों का ऑपरेशन थिएटर काफी संवेदनशील माना जाता है। इसलिए रुटीन में दो से तीन माह में ओटी में मौजूद सभी चीजों का माइक्रो बायोलॉजी लैब में कल्चर टेस्ट किया जाता है। दरअसल ओटी में कोई भी बैक्टीरिया मिलने पर सर्जरी के दौरान संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है। इससे किसी मरीज की आंख की रोशनी भी जा सकती है। दूसरे इंफेक्शन भी हो सकते हैं। कल्चर टेस्ट की रिपोर्ट 72 घंटे बाद आती है। लगातार 4 बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही दोबारा मरीजों की सर्जरी शुरू की जाती है।सोमवार को तीसरी बार कल्चर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस कारण कम से कम 3 दिनों तक ओटी में सर्जरी नहीं की जा सकती। अंबेडकर का नेत्र रोग विभाग रिफरल सेंटर है, जहां प्रदेशभर के मरीजों की सर्जरी की जाती है। रेटिना की सर्जरी भी यहां होती है। इसलिए दूरदराज के मरीज यहां पहुंचते हैं। डॉ. खूबचंद बघेल योजना के तहत फ्री सर्जरी होने के कारण यहां ज्यादा मरीज पहुंचते हैं। दरअसल तीन साल से निजी अस्पतालों में मोतियाबिंद की सर्जरी को फ्री इलाज से बाहर कर दिया है। यानी जिनके बाद आयुष्मान कार्ड है, उनका निजी अस्पतालों में आंख का फ्री ऑपरेशन नहीं हो सकता। निर्माण कार्यों ने रोकी सर्जरीजिला अस्पताल पंडरी में ऑपरेशन थिएटर के सामने निर्माण कार्यों के कारण आंखों की सर्जरी बंद कर दी गई है। सिविल सर्जन ने इस संबंध में 20 नवंबर को नेत्र रोग विभाग के प्रभारी को आदेश दिया था। पत्र में कहा गया है कि धूल व कीड़े के कारण आंखों की सर्जरी संभव नहीं है। इसलिए आगामी आदेश तक नेत्र रोग विभाग का ओटी बंद किया जाता है। अस्पताल में रोजाना 2 से 3 मोतियाबिंद के ऑपरेशन किया जा रहा था।नेहरू मेडिकल कौॅलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त ने जानकारी देते कहा कि ऑपरेशन थियेटर में बैक्टीरिया मिलने की वजह से आंखों की सर्जरी बंद की गई है। तब तक ओपीडी के ऑपरेशन थिएटर में जरूरी ऑपरेशन किए जाएंगे। कल्चर रिपोर्ट नेगेटिव आते ही मेजर ओटी में आंखों के सभी ऑपरेशन होने लगेंगे।
scroll to top