Close

Kids Special Recipe: कॉर्न और पालक से बनाएं सैंडविच

सामग्री
आधी कटोरी कॉर्न
आधी कटोरी पालक
1 शिमला मिर्च
1 प्याज (बारीक में कटे)
1 टमाटर (बारीक कटे हुए)
1/4 चम्मच पास्ता मसाला
आधा चम्मच नमक
आधा चम्मच ऑरेगैनो
एक चम्मच मेयोनीज
एक चम्मच टोमेटो सॉस

विधि
० सबसे पहले बारीकी से पालक, शिमला मिर्च, प्याज और टमाटर को काट लें और इन सभी सब्जियों को एक बाउल में डालकर मिक्स कर लें।
० इसमें कॉर्न के साथ पास्ता मसाला, नमक, ऑरेगैनो, मेयोनीज और टोमेटो सॉस डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
० अगर आपके पास ग्रिल करने वाली मशीन नहीं है तो इसे आप तवे पर भी बना सकती हैं।
० अब 2 ब्रेड लेकर इनमें यह सब्जियों की फिलिंग को डाल लें।
० इस फिलिंग को अच्छी तरह से ब्रेड के अंदर डालने के बाद बाहरी तरफ पर ऑयल या मक्खन लगा कर धीमी आंच में सैंडविच को हल्का फ्री करें।
० हल्का गोल्डन ब्राउन यानी ब्रेड के क्रिस्पी होने के बाद इसे तवे से उतारकर प्लेट में टोमेटो केचप के साथ सर्व करें और इवनिंग स्नैक का मजा उठायें।

scroll to top