नई दिल्ली: मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले की आज 12वीं बरसी है. इस दौरान देश में कई जगहों पर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई है. 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते आतंकी भारतीय सीमा में घुस आए थे और उन्होंने मुंबई में दहशत फैला दी थी. वहीं अब पाकिस्तान को कश्मीर से कड़ा संदेश दिया गया है. जम्मू कश्मीर में पोस्टर्स लगाए गए हैं और आतंकवाद के खिलाफ होने की बात कही गई है.
अब जम्मू कश्मीर से 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 12वीं बरसी पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया है. दरअसल, जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में मुंबई हमले की 12वीं बरसी के मौके पर पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर्स के जरिए आतंकवाद के खिलाफ होने की बात कही गई है. पोस्टर्स की ओर से पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया गया है.
जम्मू कश्मीर में लगाए गए इन पोस्टर्स के माध्यम से पाकिस्तान की ओर से स्पॉन्सर्ड आतंकवाद को करारा जवाब देने की कोशिश की गई है. पोस्टर्स में साफ तौर पर ये जाहिर किया गया है कि आतंकवाद के खिलाफ हम सभी एकजुट हैं. हालांकि ये पोस्टर्स किसने लगाए हैं, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ सकी है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में अक्सर आतंकी हमले सामने आते हैं. वहीं सुरक्षाबलों के जरिए जम्मू कश्मीर में आतंकियों को पकड़ने के लिए कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इस बीच आतंकवाद के खिलाफ जम्मू कश्मीर के इलाकों में इस तरह के पोस्टर्स लगाए जाना, अपने आप में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता को दर्शाता है.
बता दें कि 26/11 आतंकी हमलों में करीब 180 लोगों की जान चली गई थी. इसके अलावा 300 से ज्यादा लोग इस आतंकी वारदात में घायल हो गए थे. वहीं जब मुंबई हमलों की जांच हुई तो सामने आया कि 10 आतंकी पाकिस्तान के कराची से समुद्र के रास्ते मुंबई में दाखिल हुए थे. इसके बाद इन 10 आतंकियों ने मुंबई के अलग-अलग इलाके में दहशत फैला दी थी. वहीं मुंबई में हुए इस हमले में मुहम्मद अजमल कसाब नाम का आतंकी जिंदा पकड़ा गया था. जिसे कई सालों की ट्रायल के बाद फांसी की सजा हुई.