रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज अब बढ़ते दिख रहे हैं। प्रदेश में शुक्रवार को भी कोरोना के 1879 मरीज मरीज मिले हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि मौत की संख्या पिछले 24 घंटे में 10 से कम रही है। अब प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव की कुल संख्या 2 लाख 32 हजार के पार पहुंच गयी है। वहीं अभी एक्टिव केस 21839 हो गये हैं।
रायपुर आज भी कोरोना मरीजों के मामले में टॉप पर रहा। रायपुर में 226 नये मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में 142, राजनांदगांव में 139, बालोद में 106, बेमेतरा में 37, कबीरधाम 29, धमतरी में 50, बलौदाबाजार में 76, महासमुंद में 77, गरियाबंद में 22, बिलासपुर में 148, रायगढ़ में 165, कोरबा में 174, जांजगीर में 111, मुंगेली में 19, जीपीएम में 8, सरगुजा में 89, कोरिया में 6, सूरजपुर में 52, बलरामपुर में 13, जशपुर में 37, बस्तर में 12, कोंडगांव में 42, दंतेवाड़ा में 40, सुकमा में 15, कांकेर में 24, नारायणपुर में 1, बीजापुर में 16 मरीज मिले हैं।
आज जांजगीर, राजनांदगांव में 2-2 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं रायपुर, गरियाबंद, रायगढ़ के 1-1 मरीज की मौत हुई है।