Close

जीईसी के एनएसएस स्टूडेंट्स गांव की समस्याओं से रुबरू हुए

रायपुर। शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर ( जीईसी ) की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा 29 नवंबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी के परिसर में योगाभ्यास के साथ गांव में जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। सिवनी में आयोजित सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन विशेष कार्यक्रम में काफ़ कराटे क्लब के सदस्य आदित्य सेंसई ने फिटनेस से जुड़ी बातें बताई। आदित्य सेंसई ने फिजिकल हेल्थ,मेंटल हेल्थ एवं इमोशनल हेल्थ की व्याख्या करते स्वयंसेवकों को कराटे सिखाया।
शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर सहायक प्राध्यापक और एनएसएस इकाई के प्रभारी प्रशांत साहू और गर्ल्स यूनिट की प्रभारी शशिबाला किंडो के नेतृत्व में परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने गाँव के सभी विद्यालयों एवं चौक चौराहों की सफाई की। कार्यक्रम के दूसरे चरण में बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर के बेसिक साइंसेज़ की विभागाध्यक्ष डॉ श्वेता चौबे ने टीमवर्क, टाइम मैनेजमेंट पर चर्चा की। स्वयंसेवको ने जनसंपर्क कर गांव की विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली और उसका समाधान निकालने का प्रयास किया। शिविर के दूसरे दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

scroll to top