Close

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई राहत नहीं, कच्चा तेल 70 डॉलर के नीचे

इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. तेजी के बाद भी कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर के नीचे नजर आ रही हैं. वहीं, घरेलू मार्केट में आज भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. देश की राजधानी में बुधवार को केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट घटा (VAT) दिया था, जिसके बाद यहां पर पेट्रोल करीब 8 रुपये सस्ता हो गया था. वहीं, अन्य महानगरों में आज भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार है. आइए चेक कर लें आज आपके शहर में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या भाव है-

पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स (Petrol-Diesel Price on 1st December 2021)

  • देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.67 रुपये और डीजल का भाव 89.79 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.4 रुपये और डीजल का भाव 91.43 रुपये प्रति लीटर है.

70 डॉलर के नीचे है कच्चा तेल

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो आज WTI crude और Brent Crude दोनों की ही कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. डब्लूटीआई क्रूड आज 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 66.60 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं, ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 0.04 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसके बाद ब्रेंट क्रूड 69.71 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आ रहा है.

ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें लेटेस्ट रेट्स

बता दें IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है. आप कंपनी की वेबसाइट https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं.

SMS से चेक कर सकते हैं लेटेस्ट रेट्स
पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट्स आप SMS के जरिए  भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज कर लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HP Price लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
One Comment
scroll to top