Close

साप्ताहिक राशिफल: इन 5 राशि वालों को धन, सेहत पर देना होगा ध्यान, जानें अपना साप्ताहिक राशिफल

साप्ताहिक राशिफल: 6 दिसंबर 2021 को मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया की तिथि से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा आइए जानते हैं. साप्ताहिक राशिफल.

मेष- इस सप्ताह ग्रह आपको ऊर्जावान बनाकर रखेंगे. आपको एक्टिव रहकर अपने काम को करते रहना है. आलस्य को अपने ऊपर हावी होने से बचाना चाहिए. अपनी वाणी को मधुर रखें.  यदि आप नौकरी करते हैं तो टेक्नालॉजी संबंधी ज्ञान लेना लाभ पहुंचाएगा. उच्चाधिकारियों से सीखने का अवसर मिलेगा. जो व्यापारी महिलाओं से संबंधित उत्पाद का कारोबार करते हैं उनको लाभ होगा. अगर आपका वजन ज्यादा है तो व्यायाम करना आपको लाभ पहुंचाएगा. मिर्च-मसाले वाला भोजन कम करना स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाएगा. सादा भोजन ही खाएं. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आपके रिश्ते सभी लोगों से अच्छे बने रहेंगे. बड़ों का सम्मान करना जरूरी है.

वृष राशि-  मन उदास रहने की संभावना बन रही हैं. परंतु आपको इसके लिए परेशान नहीं होना हैं. आपको विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा. कामकाज में ईगो लाना आपको नुकसान पहुंचा सकता है, हो सकता है इस कारण बॉस के द्वारा दिया गया कार्य समय से न हो. व्यापारियों के द्वारा की गई थोड़ी सी मेहनत आपके उन्नति के द्वार खोल सकती है. आपको हाई बीपी, माइग्रेन या हाईपर टेंशन से संबंधी बीमारियों के प्रति सचेत रहना चाहिए.  बदलता मौसम आपको कष्ट दे सकता है. पारिवारिक शांति एवं मनोरंजन का सुख प्राप्त होगा. विवाह योग्य कन्याओं का रिश्ते की बात तेज होगी. की बात चल रही है खासकर लड़कियों कि उनको शुभ समाचार मिलने की संभावना है.

मिथुन- यह सप्ताह ऊर्जा से भरा रहेगा. आपको अपने प्रबंधन क्षमता को क्रोध से दूर रखना होगा. व्यर्थ का खर्च से बचें. वाणी को संयमित रखते हुए दूसरों की बुराई करने से बचें. ऑफिस में काम की सराहना हो सकती है. प्रमोशन होने की प्रबल संभावनाएं हैं.  जो लोग व्यापार करते हैं उनको अधिक माल स्टोर करके नहीं रखना चाहिए. अपना काम करते रहें, लाभ प्राप्त होगा. चिन्ता आपके रोगों में वृद्धि कर सकती है. महिलाओं को सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए. गठिया से संबंधित दिक्कतें परेशान कर सकती है. अपने रिश्तेदारों से व्यवहार ठीक रखें. इस सप्ताह आपकी प्लानिंग सफल होगी जिसमें आपको सगे संबंधी पूरा सहयोग करेंगे.

कर्क- जीवन में संतुलन बनाकर चलना बहुत जरूरी है इस बात का आपको पालन करना होगा. यह आपको सफल बनाने में बहुत सहयोग करेंगा. सरकारी नौकरी वालों के लिए समय उन्नति कारक चल रहा है. आपकी द्वारा की गई मेहनत रंग लाने वाली है. विद्यार्थी वर्ग यदि प्रतियोगी परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं तो उन्हें अब सफलता प्राप्त करने के लिए कमर कस लेनी होगी.  तनाव से होने वाले रोग आपको परेशान कर सकते हैं. डिप्रेशन से पीड़ित लोगों को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए. घर के बड़े आपसे बहुत नाराज हो सकते हैं, जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ तनाव हो सकता है.

सिंह – मन को प्रसन्न रखना होगा. सुख शांति प्राप्त करना ही मुख्य उद्देश्य होगा. कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. ऑफिस में बिना मेहनत के लाभ की अभिलाषा रखना गलत है. जिन विद्यार्थियों की परीक्षा निकट आ रही है, उन्हें कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी. भाग्य आपके साथ है. आपकी मेहनत आपका भाग्य बदल सकती है. क्रोध आपको ब्लड प्रेशर की बीमारी दे सकती है. जोड़ो और हड्डियों के दर्द आपको परेशानी में डाल सकता है. वाहन चलाते समय या यात्रा करते समय भी सचेत रहना होगा.  मां का स्वास्थ्य सही रहे इसका ध्यान रखने की आवश्यकता है. पुराने मित्रों से मिलना हो सकता है. समाज सेवा करने का मौका मिले तो आगे बढ़कर करें. मानसिक खुशी मिलेगी. आपके द्वारा किया गया थोड़ा सा सहयोग किसी की जिंदगी में कोई बड़ा बदलाव ला सकता है.

कन्या- इस सप्ताह किसी से भी संबंध खराब नहीं करना है. रिश्ते में अपने क्रोध को आगे न आने दें. ऑफिस में मन लगाकर काम करें. परिश्रम बॉस को खुश कर सकता है, जिससे छवि भी अच्छी होगी. व्यापारिक मामलों में बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है, बड़े लोन व कर्ज परेशानी का कारण बन सकता है. सेहत को लेकर यदि सिरदर्द या माइग्रेन की समस्या रहती है तो इस समय  सतर्कता रखते हुए उसका इलाज कराएं. साथ ही गहरी और पर्याप्त नींद लेनी चाहिए. मित्रों से मिले, उनसे बातचीत करें. काम की आपा धापी में कहीं ऐसा न हो लाइफ को एंजॉय करना ही भूल जाएं. सप्ताह मध्य में परिवार के साथ कहीं घूमने-फिरने की योजना बनाए.

तुला- इस सप्ताह ध्यान परोपकार में केंद्रित रहेगा. जरूरतों की मदद करते रहें. ऑफिस में टीम का सहयोग रहेगा और लक्ष्य को प्राप्त करने सफल होंगे. स्टेशनरी के व्यापारी माल को स्टोर करके रख सकते है. खाने-पीने से संबंधित कार्य करने वालों को अपनी गुणवत्ता में ध्यान रखना होगा अन्यथा उनकी साख पर बट्टा लग सकता है.इंफेक्शन विकराल रूप ले उससे पहले डॉक्टर को दिखाने में तनिक भी लापरवाही न करें. चर्मरोग संबंधी समस्याओं के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. पिता का पूर्ण सहयोग मिलने की संभावना है. पिता से तालमेल अच्छा रखें. यदि कोई बड़ा किसी बात को लेकर डांट देते हैं तो उनकी बातों का बुरा न मानें. रिश्तेदारों के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा.

वृश्चिक- इस सप्ताह नकारात्मक बातों को दिल पर न लें, ऐसा करना आपको क्रोध दिलाएगा, अनावश्यक रूप से चिल्लाना और परेशान होना छवि को धूमिल कर सकता है. महत्वपूर्ण कार्य पर फोकस बढ़ाएं, क्योंकि वर्तमान में जहां एक ओर आलस्य बढ़ेगा तो वहीं लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ग्रह सपोर्ट में होंगे. टेलीकम्यूनिकेशन से जुड़े लोगों को अधिक लाभ होगा. व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार का सहारा लेना पड़ सकता है.पेट से संबंधी कोई समस्या चल रही है तो मसाले दार और बाहर के बने भोजन को तत्काल रूप से बन्द कर देना चाहिए. जीवनसाथी के साथ सौम्यता से बातचीत करें. काफी समय से घर में कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने की सोच रहें हैं, तो यह सप्ताह उपयुक्त है.

धनु- इस सप्ताह आपके भीतर अतिनैतिकता का भाव उत्पन्न होगा. हर व्यक्ति के प्रति प्रेम और मदद करने की भावना रखनी होगी. भविष्य में लाभ के लिए निवेश पर भी ध्यान दें. नौकरीपेशा वालों को अत्यधिक मेहनत करने की जरूरत है. ज्ञान और अभ्यास का अत्यधिक प्रयोग करें. यह मेहनत स्वर्णिम भविष्य की नींव रखेगी. व्यापारियों के लिए सप्ताह अनुकूल है. कपड़ा व्यापारी अच्छा लाभ कमाएंगे. स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. सेहत को लेकर लापरवाही बड़ी समस्या में डाल सकती है. छोटे बच्चों का पेट यदि खराब हो तो उनकी डॉक्टर से सलाह भी लेना चाहिए. माता-पिता को यात्राओं पर जाने का मन हो उनकी मन की इच्छा को पूरा करें.

मकर- इस सप्ताह सकारात्मक सोच आस-पास के वातावरण को प्रफुल्लित रखने में मदद करेगा. कुछ समय निकाल कर ज्ञान को अपडेट करें. अच्छे प्रवक्ता के रूप में जाने जाएंगे, जिससे सामाजिक तौर पर मान-सम्मान भी प्राप्त होगा. ऑफिस में दूसरों के कामों में तांक-झांक करना ठीक नहीं है. व्यापारिक मामलों को लेकर भाग-दौड़ अधिक करनी पड़ सकती है, लेकिन परेशान बिल्कुल न हो क्योंकि यह मेहनत बेकार नहीं जाएगी. वजन बढ़ने न पाएं इसके लिए नियमित तौर पर वर्कआउट को दिनचर्या में शामिल करने की सलाह है. यदि घर के सभी सदस्य कहीं एक साथ जा रहे हो तो सिक्योरिटी चेक करें. चोरी होने की आशंका है. किसी भी बात को अधिक तूल देना नकारात्मक स्थिति उत्पन्न कर सकता है.

कुम्भ- इस सप्ताह क्रोध की मात्रा कुछ अधिक रहेगी और अपने लोगों पर शंका की भावना मन में आ सकती है.मन-मस्तिष्क में प्रसन्नता रहेगी. इस समय गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की सलाह है. ऑफिस में काम बिगाड़ने वाले ईर्ष्यालु लोग काम में अवरोध डालेंगे. व्यापारी अगर निवेश करने की सोच रहें है तो थोड़ा रुक जाएं, सही समय आने पर ही निवेश करें. इंफेक्शन की चपेट में आ सकते हैं ऐसे में हाइजेनिक रहते हुए साफ-सफाई का ध्यान रखें. ऑथराइटिस और अस्थमा के रोगी परेशान रहेंगे, जिनको वर्तमान में इससे संबंधित लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. यदि उन्हें पहले से कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या है तो तुरंत जांच कराएं.

मीन- इस सप्ताह वरिष्ठ लोगों से मार्गदर्शन मिलेगा. मन के भटकने की स्थिति में गणेश जी के मंदिर जाकर दर्शन करें और उनका आर्शीवाद लें. ऑफिस के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट संभाल कर रखें. सप्ताह मध्य में उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन मिलेगा. सरकारी नौकरी में प्रयासरत लोगों को सफलता हाथ लग सकती है. व्यापार में यदि कोई आपको शॉर्टकट बताए तो दूर ही रहिएगा. यात्रा करने वाले दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें और सड़क के नियमों का पालन करते हुए गाड़ी की गति पर नियंत्रण रखें. माता-पिता को दूर की यात्रा पर भेजने से बचें. घर में दादी-बाबा का आर्शीवाद लें. उन्हें कोई गिफ्ट लाकर दें. सुख-समृद्धि के साधन बढ़ेंगें वाहन खरीदने की सोच रहे हो तो लेने का प्लान बना सकते हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- राशिफल: वृषभ, सिंह राशि वाले भूलकर भी न करें ये काम, 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

One Comment
scroll to top