Close

आज गुरुवार व्रत रखकर भगवान विष्णु की करें पूजा, गुरु दोष होगा दूर, जानें शुभ मुहूर्त

गुरुवार के दिन व्रत रखकर विष्णु भगवान की पूजा करने का विशेष महत्व माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार गुरुवार का दिन नारायण को समर्पित होता है. भगवान विष्णु को नारायण भी कहा जाता है. हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित हैं. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की विशेष उपासना से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. बहुत से लोग भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए गुरुवार का व्रत रखते हैं. कुंडली में गुरु दोष हो तो यह व्रत जरूर करना चाहिए. गुरुवार को व्रत रखकर पूजा-अर्चना करने से गुरु दोष से भी राहत मिलती है और गुरु की स्थिति मजबूत होती है. इस दिन ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.अब यह जान लेते हैं कि गुरुवार को किस विधि से पूजा करने से लोगों के कष्ट दूर हो सकते हैं.

० गुरुवार के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए. इसके बाद अपने दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर स्नान करना चाहिए.
० अगर संभव हो, तो सुबह मंदिर जाना चाहिए. ऐसा न हो, तो घर पर भी पूजा-अर्चना की जा सकती है.
० आप चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें और फिर धूप-दीप के साथ पीले रंग के फूल व फल अर्पित करें.
० श्रीहरि को पीले रंग के वस्त्र पहनाएं. इसके अलावा हल्दी, चना दाल, गुड़ अर्पित करें. पूजा करने के बाद आरती करें और भोग लगाएं.
० बाद में एक तांबे के लोटे में जल में हल्दी मिलाकर केले के पेड़ की जड़ में अर्पित कर दें.
० इससे भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहेगी. चलिए गुरुवार के शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, राहुकाल के बारे में जान लेते हैं.

7 दिसंबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि – कृष्ण दशमी
आज नक्षत्र – हस्त
आज का करण – विष्टि
आज का पक्ष – कृष्ण पक्ष
आज का योग – आयुष्मान 11:48:50 PM तक
आज का दिन – गुरुवार
चंद्र राशि – कन्या
ऋतु – हेमंत

 

scroll to top