Close

एलन मस्क कैलिफोर्निया छोड़कर इस शहर में शिफ्ट हुए, जानें क्यों ले लिया ये बड़ा फैसला

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अब अमेरिका के कैलिफोर्निया को छोड़कर टेक्सास चले गए हैं. उन्होंने द वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी. इससे पहले खबर आई थी कि मस्क अरबों डॉलर टैक्स बचाने की तैयारी में है, जिसकी वजह से वे कैलिफोर्निया छोड़कर टेक्सास जाना चाहते हैं. मस्क के करीबी दोस्तों ने जानकारी दी थी कि वे अब टेक्सास शिफ्ट करने में वाले हैं. अब खुद मस्क ने ही इस बात की पुष्टि कर दी है.

मस्क ने कहा कि उन्हें अपने दो सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर अधिक ध्यान देने की ज़रूरत है. उनका उद्देश्य अब स्पेस एक्स कंपनी और टेस्ला ऑटोमोबाइल प्लांट पर ध्यान देना है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से हमें एक कंपनी को बंद करना पड़ा था. ऐसे में हमारा ध्यान अब इन दोनों कंपनियों पर है. इससे पहले मई में मस्क ने जानकारी दी थी कि वो टेस्ला का हेडक्वॉर्टर कैलिफोर्निया से हटाकर नेवादा या टेक्सास शिफ्ट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि इसी फैसले से तय होगा कि आने वाले समय में कंपनी किस तरह आगे बढ़ेगी.

इस समय मस्क 8 कंपनियों के संस्थापक हैं. जिनमें Zip2, PayPal, SpaceX, Tesla, Hyperloop, OpenAI, Neuralink, और The Boring Company शामिल हैं. हाल ही में मस्क बिल गेट्स को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. महज एक साल में मास्क का नेटवर्थ 7.2 अरब डॉलर से बढ़कर 145 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि मस्क के टेक्सास शिफ्ट होने से कंपनी को इसका बड़ा फायदा होगा. इस राज्य में जाते ही कंपनी को इनकम टैक्स नहीं लगेगा. कैलिफोर्निया में कैपिटल गेन्स टैक्स 13.3 प्रतिशत है और यहां कैपिटल गेन्स के नाम पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स देना पड़ता है.

scroll to top