Close

AAP का आरोप- मनीष सिसोदिया के घर में घुसे BJP कार्यकर्ता, पुलिस ने किया 6 को गिरफ्तार

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए कुछ लोग उनके घर में घुस गए. दिल्ली पुलिस ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने यह आरोप लगाया है कि बीजेपी के कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए उनके घर के अंदर दाखिल हो गए. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

 गौरतलब है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से यह आरोप लगाया था कि भारत बंद के दिन ‘आप’ के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. इसके बाद आप के कार्यकर्ता इसके विरोध में प्रदर्शन करने केजरीवाल के घर के बाहर बैठ गए थे.

इसके बाद, अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह भारत बंद के दौरान दिल्ली-हरियाणा स्थित सिंघु बॉर्डर जाने की सोच रहे थे. लेकिन, पुलिस को उनके इस प्लान के बारे मे भनक लग गई और उसके बाद उन्हें वहां पर जाने से रोक दिया. केजरीवाल ने कहा कि वह बतौर मुख्यमंत्री नहीं बल्कि आम आदमी के तौर पर बॉर्डर पर किसानों के बीच भारत बंद के दिन जाना चाहते थे. हालांकि, दिल्ली पुलिस की तरफ से आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल के इस आरोप को खारिज कर दिया गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि सुरक्षा कारणों के चलते अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.

scroll to top