Close

स्टेट गेस्ट हाउस पहुना होगा नए मुख्यमंत्री का अस्थायी निवास, बढ़ाई गई सुरक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद सभी को नए सीएम ने नाम की घोषणा का इंतज़ार कर रहे है. राजधानी रायपुर में इसे लेकर बीजेपी के विधायक दल की बैठक जारी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम से कुछ देर में सस्पेंस ख़त्म हो सकता है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के आवास को लेकर एक अहम् जानकारी सामने आई है कि राजधानी रायपुर में स्थित स्टेट गेस्ट हाउस पहुना नए मुख्यमंत्री का अस्थायी निवास होगा.

जानकारी के मुताबिक नए मुख्यमंत्री पहुना निवास में रहकर प्रदेश की बागडोर संभालेंगे, हालांकि यह उनका अस्थायी निवास होगा. इससे पहले साल 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पहुना में रुककर करीब 1 महीने तक सरकार चलाई थी. फिलहाल पहुना स्टेट गेस्ट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पहुना के आसपास 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात है. जो की हर एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए है.

 

scroll to top