Close

महाविद्यालय में जनभागीदारी शुल्क को लेकर पालकों में हड़कंप

सरायपाली। स्वगीर्य राजा विरेन्द्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली मे जनभागीदारी शुल्क को लेकर सभी छात्र छात्राओं के पालको मे बहस का माहौल बना हुआ है । आखिरकार सभी पालको के मन मे सवाल यह था की जनभागीदारी शुल्क 540 रुपये दे रहे है, मगर शासकीय महाविद्यालय के द्वारा 500 रुपये का रसीद क्यों…? पत्रकार साथियों ने शासकीय महाविद्याल स्व. राजा विरेन्द्र बहादुर सिंह के प्राचार्य पी.के भोई से बात चीत की जिसमे भोई जी ने मीडिया को बताया की जनभागीदारी समिति के द्वारा निर्धारित शुल्क 500 रुपये है , जिसका हम रसीद दे रहे है किन्तु 40 रुपये कोई अतिरिक्त शुल्क नही लिया जा रहा है ।


30रुपये पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के द्वारा और 10रुपये राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सदभाव प्रतिष्ठान के द्वारा निर्देशित अनुसार हम ले रहे है , जिसका कोई रसीद नही दे रहे केवल उन सभी छात्र छात्राओं का नाम एक पंजीयन मे दर्ज कर रहे है । जो की सभी शासकीय महाविद्यालय मे होता ।

scroll to top