Close

साय केबिनेट की पहली बैठक आज, चार प्रस्तावों पर लिए जायेंगे निर्णय

रायपुर। सीएम विष्णु देव साय, दोनों उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के साथ आज 11:00 बजे मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक करेंगे। मुख्य सचिव कार्यालय ने बैठक में चर्चा और मंजूरी के विषय की तैयारी कर ली है।

पार्टी के संकल्प पत्र में चार प्रस्ताव तय किए गए हैं, जिसमें 18 लाख पीएम आवासों की मंजूरी, 2 वर्ष के बकाया बोनस के बाद चालू खरीदी सीजन में 3100 रुपए में 21 क्विंटल धान खरीदी और पीएससी भर्ती-22 की घोटाले की जांच की मंजूरी के साथ आदेश जारी किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त अटल बिहारीजी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मनाने का भी एक प्रस्ताव है, इस बैठक में सीएम साय, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और सचिवों की परिचय भी लेंगे, सचिवों को पार्टी का संकल्प पत्र सौंप कर अगले 5 वर्ष के लिए क्रियान्वयन की योजना बनाने कहेंगे।

इसके बाद तीनों मंत्री अपने-अपने सचिवों की नियुक्ति भी करेंगे और तबादलों का दौर भी पुनः शुरू हो जाएगा।

scroll to top