Close

विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में नव निर्वाचित विधायक रोहित साहू ने ली जिला के अफसरों की बैठक

 

गरियाबंद।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में राजिम विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक रोहित साहू ने गुरुवार को कलेक्टर परिसर में कलेक्टर व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ बैठक कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ पहुँचे इसकी समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। 16 दिसंबर से 25 जनवरी तक (40 दिन) चलने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रशासन भरपूर तैयारी में लगा हुआ है। इसी मद्देनजर राजिम विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू भी प्रशासन को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान उन्होंने प्रशासन स्तर पर की जा रही तैयारियों की जानकारी भी ली। ज्ञात हो कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत हितग्राहियों को मौके पर ही प्रशासन की टीम योजनाओं का लाभ मुहैया कराएगी। विधायक रोहित ने इसे प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए।

इधर, कलेक्टर परिसर में अधिकारियों संग बैठक उपरांत राजिम विधायक रोहित साहू ने भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेकर प्रशासन के साथ सामंजस्य बिठाकर आमजनों के कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने में सहयोग प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे। इस व्यवस्था के तहत सभी को मिलकर कार्य करना है। इस दौरान प्रमुख रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री अनिल चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, मंडल अध्यक्ष गरियाबंद सुरेन्द्र सोनटेके, भाजयुमो पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय रोहरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजू साहू, वरिष्ठ नेता प्रशांत मानिकपुरी, किशोर साहू उपस्थित रहे।

scroll to top