नई दिल्ली: शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से तेजी का सिलसिला कायम है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं. शेयर बाजारों में तेजी से पिछले चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 2.93 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. एफपीआई के प्रवाह और सकारात्मक वैश्विक रुख से बाजार चढ़ रहा है.
सेंसेक्स बुधवार को 403.29 अंक (0.87%) की बढ़त के साथ अपने ऑल टाइम हाई 46,666.46 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ. चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 706.58 अंक चढ़ा है. यह इसका नया रिकॉर्ड है. इसी तरह निफ्टी 114.85 अंक (0.85%) की बढ़त के साथ 13,682.70 अंक के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचकर बंद हुआ.
दिन में सेंसेक्स 46,704.97 अंक के ऑल टाइम हाई तक गया. निफ्टी ने भी 13,692.35 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, टाइटन, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीसीएस के शेयर चढ़े. कोविड-19 के वैक्सीन और दुनियाभर की सरकारों के जरिए वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए आर्थिक पैकेज की उम्मीद के बीच अन्य एशियाई बाजार भी तेजी में रहे.