रायपुर। राज्यपाल अनुसुइया उइके की 20 दिसंबर को उनकी राष्ट्रपति से मुलाकात संभावित है. जिसके चलते वे देर रात दिल्ली के लिए रवाना हुई। जानकारी के अनुसार राज्यपाल दिल्ली में छत्तीसगढ़ आरक्षण संशोधन बिल को लेकर राष्ट्रपति से चर्चा कर सकती है. राज्यपाल के दिल्ली दौरे को लेकर रविवार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “राज्यपाल को जल्द आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर करना चाहिए और अपने बात पर कायम रहना चाहिए. आरक्षण का लाभ विद्यार्थियों को और युवाओं को नौकरी में मिलना चाहिए. इसमें देरी करना ठीक नहीं है.
2 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा आरक्षण बिल पास हुआ. बिल में राज्यपाल के हस्ताक्षर के लिए लिए सरकार के चार मंत्री उसी रात राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को आरक्षण विधेयक बिल सौंपा. लेकिन इतने दिन होने के बाद भी राज्यपाल ने बिल पर साइन नहीं किया. जिसके बाद आरक्षण विधेयक पर राजनीति शुरू हो गई. राज्यपाल ने सभी पक्ष जानने के बाद ही बिल पर हस्ताक्षर करने की बात कही. साथ ही शासन से 10 बिंदुओं पर जवाब मांगा।
One Comment
Comments are closed.