रायपुर।राज्य शासन द्वारा संस्कृति विभाग के अधीनस्थ संचालित संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग को पृथक-पृथक संचालनालय के रूप में घोषित कर दिया है। अब यह विभाग संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्राहालय तथा संचालनालय संस्कृति एवं राजभाषा के नाम से जाना जाएगा। इस आशय का आदेश मंत्रालय महानदी भवन स्थित संस्कृति विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
नवगठित विभागाध्यक्ष कार्यालयों के सुव्यावस्थित कार्य निष्पादन-संचालन के लिए प्रशासनिक दृष्टि से कार्यालय का नाम एवं पता परिवर्तन किया गया है। इसके अनुसार संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्राहालय के कार्यालय का पता मंहत घासीदास स्मारक संग्राहालय परिसर सिविल लाइन रायपुर है। वहीं संचालनालय संस्कृति एवं राजभाषा के कार्यालय का पता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल व्यवसायिक परिसर द्वितीय तल सेक्टर-27 नवा रायपुर अटल नगर है।