Close

सरायपाली :सामाजिक सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने स्वामी आत्मानंद स्कूल का जायजा लिया

सरायपाली। शहर मे संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल हाल मे सुर्खियों मे बना हुआ है , जिसमे वहां के ही शिक्षक अपने ही छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार तथा अश्लील हरकत करता था । जिसकी लिखित शिकायत वहां के छात्राओं ने प्राचार्य से की थी । जिसमें प्राचार्य ने खण्ड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया था जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा और सरायपाली अनुविभागीय दंडाधिकारी के द्वारा अलग अलग टीम गठित कर जांच के लिए पहुंचे ।मां- बेटियाें के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष संतलाल बारिक और सरायपाली ब्लॉक अध्यक्ष अजय यादव स्वयं पहुंचे स्कूल ।

जहाँ पर संतलाल बारिक जी स्कूल के प्राचार्य से रुबरु होकर छात्राओं के साथ हुई दुर्व्यवहार और अभद्र व्यवहार की जानकारी ली । जिसमे प्राचार्य पी के ग्वाल ने सभी घटनाओं की जानकारी दी । जिसमे सामाजिक सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष संतलाल बारिक ने कहा शिक्षक और छात्र छात्राओं का रिश्ता गुरु और शिष्य तथा पिता और पुत्र का सम्बन्ध होता और ऐसा रिश्ता शहर मे कलंकित हो रही है । अत: इस मामले पर निष्पक्ष जांच कर जांच हो और दोषी पाये जाने पर शिक्षक के पर कडी़ से कडी़ कार्रवाई होनी चाहिये । उक्त मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अजय यादव एवं सभी पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे।

scroll to top